जनता की समस्या को हरने वाली जनप्रतिनिधि ही जनता को कर रहे हैं परेशान
दरियाबाद बाराबंकी। आपको बताते चलें कि पूरा मामला दरियाबाद पुरानी टाउन एरिया के पास का है जहां पर पोल पर लगी सोलर लाइट दो साल से बंद पड़ी है जब इसकी जानकारी कस्बा वासियो से ली गई तो मोहम्मद हलीम ने बताया की चुनावी रंजिश की वजह से यहां की सोलर लाइट के तार कटवा दिए गए थे जोकि 2 वर्ष होने को हैं और उसी सोलर की सप्लाई जनप्रतिनिधियों के करीबियों के घरों व दुकानों में दी जा रही है और बताया कि जनप्रतिनिधि द्वारा मेरे से दोगला व्यवहार किया जा रहा है हलीम ने बताया कि 4 दिन पहले नगर पंचायत अधिशासी अभियंता शालनी त्रिपाठी से इसकी शिकायत किया तो तो जनप्रतिनिधि ने शिकायतकर्ता को सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा में पोस्ट करते हुए कहा कि ना जली और वही हलीम ने बताया कि 4 दिन होने को है अभी तक कोई कर्मचारी ठीक करने क्या देखने तक नहीं आए।