जनपद के नरैनी ब्लाक में ग्रामीण उघमिता कार्यक्रम के तहत उधमियों को ऋण वितरण के लिए पी,एस सी की गई मीटिंग

 जनपद के नरैनी ब्लाक में ग्रामीण उघमिता कार्यक्रम के तहत उधमियों को ऋण वितरण के लिए पी,एस सी की गई मीटिंग 



संवाददाता बाँदा :- देश को आजाद हुए 75 वर्ष होने पर केंद्र सरकार द्वारा अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।

आज बी,आर,सी हॉल नरैनी ब्लॉक में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत शुरुआती ग्रामीण उघमिता कार्यक्रम (svep)के तहत उधमियों को ऋण वितरण के लिए पी,एस सी मीटिंग की गई जिसमे सभी उधमियों का साक्षात्कार हुआ। साक्षात्कार में नरैनी ब्लाक के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में बने समूह की दीदियों ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार टीम में बी,ई,पी,सी के 

अध्यक्ष केशकली, सचिव सविता, कोषाध्यक्ष रामबाई के अलावा 8 सदस्य रहे एव मेंटर अनिरुद्ध कुमार, बीएमएम राकेश कुमार प्रजापति, अशोक राज उपस्थित रहे। दीदियों ने परचून की दुकान, चूड़ी कंगन बनाने, आटा चक्की, बिसात खाना, फोटो कॉपी की दुकान सहित बिभिन्न प्रकार के व्यापार के लिए उनके बिजनस के अनुसार ऋण पास किया गयाहैं कुल 35 उधमियों को व्यापार के लिए  11 लाख रुपए का ऋण पास हुआ ।

टिप्पणियाँ