असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों के लिए लांच किया गया ई श्रम पोर्टल: सहायक श्रम आयुक्त

 असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों के लिए लांच किया गया ई श्रम पोर्टल: सहायक श्रम आयुक्त



फतेहपुर।सहायक श्रम आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि भारत सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्रालय द्वारा *असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु ई-श्रम पोर्टल लांच किया है* । इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य मजदूरों और गरीब लोगों को सशक्त रूप से मजबूत बनाना है । ई- श्रम कार्ड बनवाने वाले असंगठित क्षेत्र के श्रमिक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत ₹2 लाख तक के दुर्घटना बीमा कवर मिल रहा है। भविष्य में ऐसे कामगारों के सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ इस पोर्टल के माध्यम से प्रदान किए जायेंगे। ई-श्रम कार्ड पर 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर बनेगा ,जिसे के संपूर्ण भारत में मान्यता होगी ।

ई-श्रम कार्ड किसी भी जन सुविधा केंद्र से बनाया जा सकता है । ई-श्रम कार्ड  बनवाने के लिए मजदूर को जन सुविधा केंद्र पर अपना आधार कार्ड ,अपने आश्रित आधार कार्ड, श्रमिक के बैंक अकाउंट का विवरण तथा मोबाइल जिस पर  पंजीकरण करते समय ओ0टी0पी0 प्राप्त होगा,ले जाना होगा। ई- श्रम पंजीकरण नि शुल्क है। कामगारों को सी0एस0सी ऑपरेटर सहित किसी संस्था में को कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है ।

ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन के बाद केंद्र सरकार के श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को 12 अंकों का ई-श्रम जारी किया गया है । इस कार्ड की देश भर में मान्यता होगी। ई-श्रम कार्ड के  लिए घरेलू नौकर ,नौकरानी,कुक, सफाई कर्मचारी, गार्ड ,रेजा कुली , रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), होटल के नौकर वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर, हर दुकान का नौकर, सेल्समैन-हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची दर्जी, बढ़ाई, प्लंबर बिजली वाला( इलेक्ट्रीशियन) पुताई वाला (पेंटर) टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मजदूर, नरेगा मजदूर ,ईट भट्टे का मजदूर, पत्थर तोड़ने वाला, खदान मजदूर, फाल्स सीलिंग वाला मूर्ति बनाने वाला, मछुवारा, चरवाहा, डेयरी वाला, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर,  नर्स-वार्ड बॉय, आया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, आशा वर्कर आदि असंगठित क्षेत्र में कामगर  जिनकी आयु 16 / 59  वर्ष के बीच हुआ ई0 पी0 एफ 0ओ0/ई0एस0आई0सी0  या एनपीएस का सदस्य ना हो एवं जिसकी मासिक तनख्वाह ₹15000 प्रति माह से कम हो वह सभी इस पोर्टल पर पंजीयन कराने के पात्र है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र