खस्ताहाल बांदा टाटा मार्ग मे गड्ढों के चलते होती है दुर्घटनाएं

 खस्ताहाल बांदा टाटा मार्ग मे गड्ढों के चलते होती है दुर्घटनाएं



बांदा संवाददाता।बांदा मुख्यालय के नेशनल हाईवे को महोखर होते हुए तिंदवारी बहुआ फतेहपुर कानपुर को जाने वाले रास्ते की सड़क में जगह जगह गड्ढे होने की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। वही बांदा से बबेरू रोड में भी जगह-जगह गड्ढे हैं अक्सर गड्ढों के चलते वाहन अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं और लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं पा किसी की मौत हो जाती है

अभी हाल ही में प्रदेश के मुखिया योगी जी द्वारा आदेश दिया गया था की पूरे प्रदेश की सड़को को गड्ढा मुक्त अभियान चला कर सभी सड़को को गड्ढा मुक्त किया जाए।

मगर बांदा के अधिकारियों ने आदेशों की परवाह न करते हुए अपनी कुंभकर्णी नीद में लीन हैं।

इन ध्वस्त सड़को का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी बांदा ने बताया की अभी मैं जिले में नया आया हु कम से कम एक माह जिले वा विभागो को समझने में लगेगा। इसी क्रम में जिला अधिकारी बांदा ने बारिश को सबसे बड़ी वजह है।बारिश की वजह से गड्ढा मुक्त अभियान घीमी गति से चल रहा है।आगामी 15 नवंबर तक सभी सड़के गड्ढा मुक्त हो जाएगी।

टिप्पणियाँ