चोरों ने गरीब की भैंस चुराकर छीना परिवार की रोटी

 चोरों ने गरीब की भैंस चुराकर छीना परिवार की रोटी



जहानाबाद(फतेहपुर) । जिले में इस समय चोरों का आतंक ज्यादा ही देखने को मिल रहा है कहीं सेंध मारी करना कहीं किसी गरीब परिवार की भैंस खोल लेना यह सब चोर चोरी कर आतंक मचा रखा है ऐसा ही एक ताजा मामला आज देखने को मिला है जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नसेनिया में एक गरीब परिवार चुन्नू प्रजापति पुत्र शैलू प्रजापति ने थाना जहानाबाद में लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कल दिनांक 6 सितंबर 2021 की रात 9:00 बजे के लगभग भैंस को चारा पानी खिलाकर हम लोग भी खाना खाकर सो गए और आज सुबह 4:00 बजे जगकर देखा तो भैंस अपने खूंटे से नदारद मिली तब एहसास हुआ कि चोरों ने हमारी भैंस को खोल ले गए इसके बाद हर जगह तलाश किया लेकिन कहीं भी भैंस का पता नहीं चल पाया है आगे बताया कि भैंस एक-दो दिन में बच्चा देने वाली थी जिससे हम और हमारा परिवार भैंस का दूध बेचकर जीवन यापन करते हैं और इसी आस में हम लोग भैंस पालते हैं जिससे घर का खर्चे दूध बेचकर चलता रहता है अब चोरों ने भैंस ही खोलकर पार कर दिया तो परिवार के सामने रोजी-रोटी के समस्या पैदा हो गई है इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद राकेश पांडे ने हमारे संवाददाता को बताया कि तहरीर मिली है जल्द ही चोरी का पर्दाफाश कर गरीब के साथ न्याय किया जाएगा और चोरों के ऊपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र