अलग-अलग आए पति-पत्नी, एक साथ गए वापस
कल्याणपुर थाने में समझौतों से हो रहा विवादों का निपटारा
पति पत्नी के बीच हुए मनमुटाव को समझाइश के बाद किया दूर
समझौते के बाद पति ले गया पत्नी, बच्चों को अपने साथ घर
कानपुर नगर ।आवास विकास तीन के चौकी इंचार्ज गणेश तिवारी पति-पत्नी के बीच टूट रहे रिश्तों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उन्हें इस कार्य में सफलता भी मिल रही है।शुक्रवार को भी एक परिवार को कल्याणपुर चौकी पुलिस ने टूटने से बचाया। अलग हो रहे पति-पत्नी समझाइश के बाद एक साथ रहने पर राजी हुए। आवास विकास तीन चौकी के क्षेत्र में कल्याणपुर थाना क्षेत्र मसवानपुर की रहने वाली प्रीति गौतम की ओर से तहरीर मिली। आरोप लगाया कि पति उसके साथ मारपीट और अशब्द शब्दों का प्रयोग करता है जिस कारण हम कानूनी कार्यवाही चाहते है तभी आवास विकास चौकी प्रभारी गणेश तिवारी ने मानवता की पहल की। दो छोटे बच्चे होने से चौकी इंचार्ज ने पति को समझाइश के लिए बुलाया। जिसके बाद पति ने अपनी गलती मानी | पति पत्नी से समझौता वार्ता के बाद दंपती की पुरानी कहासुनी को भूलकर साथ रहने को तैयार हो गए। शुक्रवार को पुलिस ने लिखित करारनामा करवा कर दंपती को फिर से घर बसाने की शुभकामना देते हुए घर को भेजा।