पालिका का विशेष सफाई अभियान जारी

 पालिका का विशेष सफाई अभियान जारी



सफाई अभियान का निरीक्षण करतीं ईओ मीरा सिंह।


फतेहपुर। संक्रामक रोगों से बचाव की खातिर नगर पालिका परिषद शहर के सभी वार्डों में विशेष सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चला रहा है। अभियान में लगे सफाई कर्मियों से ईओ ने अभियान को जहां जारी रखने के निर्देश दिए वहीं उन्होने वार्ड वासियों का आहवान करते हुए कहा कि वार्डों को चकाचक रखना सभी का कर्तव्य है। इसमें पालिका का सहयोग करें।

मंगलवार पालिका की सफाई टीम ने वार्ड चंदियाना के मुहल्ला महादेवन टोला में विशेष सफाई अभियान चलाया। वार्ड की नाला एवं नालियों में जमा सिल्ट को जहां निकलवाया गया वहीं मार्गों की सफाई कर एंटी लार्वा का छिड़काव नालियों में किया। जिसका निरीक्षण अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह ने किया। उन्होने सफाई कर्मियों को निर्देशित किया कि अभियान में हीलाहवाली न बरती जाए। सभी मार्गों को बेहतर ढंग से साफ करें। कचड़े को तत्काल उठाकर फिकवाने की मुहिम भी चलाई जाए। उन्होने दुकानदारों का आहवान किया कि अपने-अपने प्रतिष्ठान के बाहर डस्टबिन अवश्य रखें। जिससे साफ-सफाई बनी रहे। उन्होने कहा कि वार्डों को चकाचक रखना सभी का कर्तव्य है। पालिका के इस अभियान में सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। जिससे शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग मिल सके। इस मौके पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, मोहम्मद हबीब, क्षेत्रीय सफाई नायक परवेज अहमद भी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र