यूथ आईकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने नगर क्षेत्र के पनी प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में वितरित की निशुल्क दवाइयां
फतेहपुर। डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा प्राथमिक विद्यालय पनी द्वितीय नगर क्षेत्र के 74 बच्चों को डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होमियोपैथिक औषधि का निःशुल्क वितरण किया गया। डॉ अनुराग द्वारा सभी बच्चों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु समझाया गया क्योंकि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखकर हम बहुत सी बीमारियों से बच सकते हैं,पीने के पानी को उबालकर पियें, कही भी पानी इकट्ठा न होने दे क्योंकि रुके हुए पानी मे मच्छरों का जन्म होता है।इस अवसर पर उपस्थित रहे।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता सिंह व प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।