प्रधानमंत्री शहरी एवं ग्रामीण आवास के तहत चाबी वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

 प्रधानमंत्री शहरी एवं ग्रामीण आवास के तहत चाबी वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।


हुसैनगंज/फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ब्लाक भिटौरा में आज चाबी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहरी एवं ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभार्थियों को चाबी देकर प्रधानमंत्री आवास की मुहिम को एक नया मुकाम दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक विक्रम सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भिटौरा ब्लाक के ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी की मौजूदगी में चाबी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लाभार्थियों को ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी तथा सदर विधायक विक्रम सिंह ने अपने हाथों से आवाज की चाबी देकर लाभान्वित किया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  भाजपा नेता रणधीर सिंह, गोविंद तिवारी,  पप्पू सिंह प्रधान, धर्मेंद्र प्रधान भिटौरा, श्रीकांत अवस्थी मंडल महामंत्री, श्याम प्रकाश तिवारी खंड विकास अधिकारी, विपुल विक्रम सिंह एवं समस्त ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ