पितर मोक्ष यज्ञ आयोजन समिति की बैठक सदर विधायक के आवास में संपन्न

 पितर  मोक्ष यज्ञ आयोजन समिति की बैठक सदर विधायक के आवास में संपन्न



फतेहपुर।आचार्यकुलम द्वारा आयोजित पितर  मोक्ष यज्ञ आयोजन समिति की बैठक सदर विधायक विक्रम सिंह के आवास में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता भोला नाथ मिश्रा संचालन आचार्य विनोद शुक्ला ने किया मुख्य अतिथि डॉ शिव प्रसाद त्रिपाठी एवं विधायक प्रतिनिधि के रूप में पंकज त्रिवेदी मौजूद रहे सर्वप्रथम माननीय प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर उपस्थित नागरिकों सहित  शिव त्रिपाठी चेतन धवन जीने केक काटकर उनके जन्मदिवस मनाया  l

बैठक की अध्यक्षता करते हुए आचार्य भोलानाथ कहां की जनपद को सत्य सनातन का आचरण एवं जागरण का संदेश काशी के विद्वान करपात्री के शिष्य परंपरा के कृपा पात्र पवन देव जी महाराज द्वारा पित्र मोक्ष कथा हेतु निवेदन किया जाएगा जिनका अनुमोदन सीधे प्राप्त कर  लिया  जाएगा तथा यज्ञ संचालन समिति का गठन किया गया जिसमें पंकज त्रिवेदी एवं बच्चा तिवारी की उपस्थिति में यज्ञ का कार्य संपादित होगा जिसमें आचार्य कमलेश योगी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया जिसका करतल ध्वनि से स्वागत हुआ व्यवस्था प्रमुख के रूप में शोभा सिंह एवं राजकिशोर अग्निहोत्री के साथ शिवाकांत दीक्षित जी देखरेख करेंगे यात्रा प्रमुख के रूप में भाजपा नेता कविता रस्तोगी  को जिम्मेदारी दी गई साथ ही यज्ञ संपादन व्यवस्था आचार्य प्रदीप तिवारी एवं अशोक को नियुक्त किया गया आदित्य एवं अतिथि सत्कार आचार्य विनोद शुक्ला एवं विशेष बाजपेई तथा मीडिया कवरेज एवं प्रबंधन हेतु अमित शुक्ला एवं अनुराग श्रीवास्तव बैठक में बांके बिहारी मंदिर में आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रदीप गर्ग को दी गई जिसको उन्होंने  स्वीकार किया एवं दूरभाष के द्वारा समिति को संतोषजनक आश्वासन दिया सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया बैठक में प्रमुख रूप से आचार्य रविशंकर मिस्र आचार्य राज किशोर रमेश आचार्य राम गोपाल नागेश पांडे टिंकू तिवारी  अमित शुक्ला सहित नगर के गणमान्य उपस्थित रहे l

टिप्पणियाँ