प्यार दे कर जो हमें विदा हुए संसार से,

   


नरेंद्र श्रीवास्तव

संपादक न्यूज ऑफ़ फतेहपुर

 प्यार दे कर जो हमें

विदा हुए संसार से,

आओ उनका

स्वागत करें आज से।

वो हुए पुरखो में शामिल

जो कभी थे साथ में,

आज से नमन करेंगे

हम मन के द्वार से।

पितर चरण में नमन करें,

ध्यान धरें दिन रात।

कृपा दृष्टि हम पर करें,

सिर पर धर दें हाथ।

ये कुटुम्ब है आपका,

आपका है परिवार।

आपके आशिर्वाद से,

फले - फूले संसार।

भूल -चूक सब क्षमा करें,

करें महर भरपूर।

सुख सम्पति से घर भरें,

कष्ट करें सब दूर।

आप हमारे हृदय में,

आपकी हम संतान।

आपके नाम से हैं जुड़ी,

हमारी हर पहचान।

 🌺 सभी पितरो को सादर नमन 🌺

             🙏 जय श्री कृष्णा🙏

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र