प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल हुए एक दूजे के

 प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल हुए एक दूजे के



फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के कनपुरवा गांव में ग्रामीणों ने दोनों युगल प्रेमी प्रेमिका को प्रेम प्रसंग करते हुए पकड़ लिया जिसे खखरेरू रावण मैदान स्थित शिव मंदिर में ग्रामीणों व युगल प्रेमियों के परिजनों 

की उपस्थिति में  बंधन सूत्र में बांध दिया।विजयीपुर विकासखंड के अंतर्गत कन पुरवा गांव निवासी जीतू उम्र 25 वर्ष पुत्र ओमकार कोरी व गांव की आरती देवी पुत्री शिवकेश सोनकर दोनों युगल जोड़ों को प्रेम प्रसंग करते पकड़ लिया जिसे खखरेरू कस्बे के रावण मैदान शिव मंदिर में ले जा कर एक दूसरे को वर माला पहना कर व मांग भर कर बंधन सूत्र में बांध दिया बताया जाता है कि दोनों प्रेमी युगल को गांव के लोग प्रेम प्रसंग करते समय विगत दिनों देख लिया था तभी युगल प्रेमियों के परिजनों की रजामंदी से दोनों युगल जोड़ों को बन्धन सूत्र में बांधने का फैसला लिया और सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में सात फेरे लगाकर जीवन पर्यंत साथ निभाने का वादा कर राजी खुशी से घर भिजवा दिया।

टिप्पणियाँ