युवा विकास समिति की बिंदकी नगर इकाई का जल्द होगा गठन- ज्ञानेंद्र मिश्रा

 युवा विकास समिति की बिंदकी नगर इकाई का जल्द होगा गठन- ज्ञानेंद्र मिश्रा




 संगठन मजबूती पर दिया गया बल



बिंदकी/ फतेहपुर।

युवा विकास समिति की नगर इकाई का जल्दी गठन किया जाएगा संगठन को मजबूत किया जाएगा तथा समय-समय पर सामाजिक कार्य किए जाएंगे यह बात युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने नगर के मुगल रोड स्थित नगर पालिका परिषद भवन के पास एक प्रतिष्ठान में आयोजित बैठक में कहा

     युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि बिदकी नगर इकाई का जल्दी गठन किया जाएगा जिसके लिए सूची बना ली गई है 2 सप्ताह के अंदर संगठन तैयार कर पदाधिकारियों सदस्यों की घोषणा कर दी जाएगी इस मौके पर जिला अध्यक्ष कंचन मिश्रा ने कहा कि युवा विकास समिति का जब से गठन हुआ लगातार समाजिक कार्यों में भागीदारी निभा रहा है इस मौके पर युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने कहा कि युवा विकास समिति द्वारा किए गए बेहतर कार्य का नतीजा है कि लगातार संगठन मजबूत हो रहा है और आने वाले समय में और भी संगठन मजबूत होगा उन्होंने कहा कि समाज के लिए कार्य करने के हेतु जज्बा जुनून सेवा भाव व निश्चल हमें चाहिए इस मौके पर संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी ने कहा कि हमारे युवा विकास समिति के पदाधिकारी सदस्य व कार्यकर्ता हर समय समाज सेवा के लिए तत्पर रहते हैं इसीलिए कम समय में एक अलग पहचान स्थापित किया है इस मौके पर आफताब अहमद कुलदीप साहू अंशुल गुप्ता प्रेम प्रकाश तिवारी विकास श्रीवास्तव सौरभ तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ