दर-दर भटक रही बेसहारा महिला पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

 दर-दर भटक रही बेसहारा महिला पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार


संवाददाता बाँदा :-  आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के थाना बदौसा अंतर्गत गर्गनपुरवा चंदऔर का है जहां के निवासी विधवा महिला भूरी देवी पत्नी स्वर्गीय बालमुकुंद शुक्ला के द्वारा बताया गया कि उसके पति की हत्या 24 वर्ष पूर्व हो चुकी थी उसका इकलौता पुत्र नवनीत कुमार की नियुक्ति परिवहन विभाग प्रयागराज के परिचालक के पद पर हो गई थी उसका अक्सर आना-जाना ग्राम इशारा होता रहता था पीड़ित को पता चला कि प्रार्थी के पुत्र नवनीत के दो लड़कियों से हो गए थे महिला ने आरोप लगाया कि लड़कियों के घर वालों ने भी मेरे लड़के की हत्या की है और आत्महत्या का रूप देने के लिए रेलवे रोही ब्रिज भरवारी जनपद कौशांबी के नीचे फेंक दिया और हत्या को आत्महत्या दिखाकर अंतिम संस्कार करवा दिया पीड़ित महिला के इकलौते पुत्र की हत्या से बदहवास स्थिति मैं है पीड़ित ने आरोप लगाया कि विधान शुक्ला ने रोहित तिवारी आदि ने मेरे बेटे नवनीत की हत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया इस महिला ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है ताकि जो भी अपराधी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र