बबेरू विधायक चन्द्रपाल कुशवाहा ने प्रेसवार्ता कर सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर गिनाई उपलब्धियां
संवाददाता बाँदा। जनपद के बबेरू विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक चंद्रपाल कुशवाहा के द्वारा केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार में हुए विकास कार्य को बताने के लिए अपने कार्यालय व आवास में प्रेस वार्ता बुलाई, प्रेस वार्ता कर बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्म दिवस सप्ताहिक कार्यक्रम को लेकर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार में जो भी विकास कार्य किये गए है। उतना किसी के सरकार में नहीं किया गया। और कहा कि जितना विकास कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ है अन्य सरकारों में नहीं हुआ उत्तर प्रदेश सरकार के साढ़े 4 साल पूरे होने पर जो भी विकास कार्य सरकार के द्वारा हुआ,विधायक निधि के द्वारा कराए गए हैं। प्रेस वार्ता पर सभी विकास कार्य के बारे में क्षेत्रीय विधायक चन्द्रपाल कुशवाहा ने दी जानकारी।