ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति गंभीर

 ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति गंभीर


फतेहपुर। थरियांव थाने के बाईपास एनएच-2 पर सोमवार की सुबह ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार 45 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पति घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर चिरई निवासी बाबू सिंह लोधी का पुत्र प्रियांशु धारा-376 के एक मामले में जिला कारागार में बंद है। बताते हैं कि आज सुबह बाबू सिंह अपनी पत्नी सुमित्रा देवी के साथ मोटरसाइकिल से पुत्र से मिलने जिला कारागार आ रहा था। बाइक जैसे ही थरियांव थाने के बाईपास एनएच-2 पर पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे सुमित्रा की ट्रक के नीचे आकर मौके पर ही मौत हो गई वहीं पति घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

टिप्पणियाँ