योगी आदित्यनाथ ने महंत नरेंद्र गिरि को दी श्रद्धांजलि, कहा- दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा, मिलेगी कठोर सजा

 योगी आदित्यनाथ ने महंत नरेंद्र गिरि को दी श्रद्धांजलि, कहा- दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा, मिलेगी कठोर सजा



प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी है। महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम दर्शन के बाद सीएम योगी ने मीडिया से बात की। बता दे, महंत नरेंद्र गिरि को संत परंपरा के अनुसार मठ बाघंबरी गद्दी में ही भू समाधि दी जाएगी। आज आम जनता महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम दर्शन कर सकेगी।सीएम योगी ने अपील की ये संवेदनशील मामला है बयानबाजी से बचें। मामले की एडीजी, आईजी और मंडलायुक्त जांच कर रहे हैं। जो भी दोषी होगा उसे सजा मिलेगी। किसी को बक्शा नहीं जाएगा। दोषियों को कठोर सजा मिलेगी। कल 5 सदस्यीय टीम पोस्टमार्टम करेगी। एक-एक घटना का पर्दाफाश होगा। कल अंतिम संस्कार को लेकर फैसला होगा।इस पूरे मामले में महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत से पहले जिन जिन लोगों से बात हुई है उन सभी के नंबर निकाल कर पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। महंत नरेंद्र गिरि की मोबाइल पर कई अहम सुराग भी पुलिस को मिले हैं, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। बता दें, महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में हत्या या आत्महत्या को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं मामले में सीबीआई जांच की मांग उठ रही है।

टिप्पणियाँ