पिछली पंचवर्षीय के बजट का बना नाला पहली ही बारिश में ध्वस्त
काफी शिकायतों के बाद बना नाला एक ही बारिश में बहा रहा है आंसू
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।विकासखंड अमौली अंतर्गत ग्राम पंचायत अमौली में प्रधान द्वारा कराया गया विकास कार्य का पहला उदाहरण बना नाला पहली बरसात में ही आंसू बहा रहा है।कस्बे में बरसात का पानी गांव के बीच बने तालाब में भर जाता था। ग्रामीणों ने जिसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की। जिसका बजट अमौली ग्राम प्रधान ने 12वें 14वें वित्त में सरहन रोड से किस्मी तालाब तक नाला खरंजा सहित 628963/-रुपये निकाल रखा था। और नाले में एक भी ईंट नहीं लगाई गई थी। तत्पश्चात तालाब में बरसात का पानी भर गया।जिससे ग्रामीणों में त्राहि-त्राहि मच गई। उनके कच्चे मकान घर अनाज कपड़े सहित खाने पीने की सामग्री पानी में डूब गई। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से की तब उन्होंने पिछले कार्यकाल में पास व बना नाला बनवाने हेतु ग्राम प्रधान को आदेशित किया। और नाला बनाने का कार्य चालू हुआ।पहली बारिश गिरते ही वह ध्वस्त हो गया। पिछले पंचवर्षीय का पास नाला गिरने के बाद कब इसका पूर्व निर्माण हो पाना, बताना अभी मुश्किल लग रहा है। ग्रामीणों को इस कार्य का द्वारा होना काफी टेढ़ी खीर दिख रही है।