मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिए दिशा निर्देश
फतेहपुर।आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के निर्वाचक नामावलियों पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरुप कार्यो को समयबद्धता के साथ सुनिश्चित कराए ।
दिव्यांग मतदाताओं की टैगिंग के संबंध में संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र दिव्यांग मतदाताओं का टेगिंग कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए,80 वर्ष से ऊपर आयु वाले मतदाताओं एवं अर्हता आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं का फार्म लिए जाने व तथा लम्बित फार्मो को यथाशीघ्र निस्तारित करा लें। 18 वर्ष पूर्ण चुके युवाओं/युवतियों को मतदाता सूची में शामिल कराये। स्वीप कार्यकम के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जाय। समाचार पत्र, इलेक्ट्रॉनिक चैनल,सोशल मीडिया के माध्यम जागरूक करे। जेंडर रेशियो का भी ध्यान रखा जाय कि मतदाता सूची कमी को यथासंभव प्रयास करके पूरा करे।
इस अवसर पर एनआईसी फतेहपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी श्रीमती विनीता सिंह, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।