चेहल्लुम त्यौहार के मद्देनजर आज थाना कमासिन में बुलाई गई पीस कमेटी की अहम बैठक
संवाददाता बाँदा(कमासिन) आज चेहल्लुम त्यौहार को मद्दे नजर रखते हुए तहसीलदार विपिन कुमार की उपस्थिति में पीस कमेटी की अहम बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने की। आपको बता दे की आगामी आने वाले चेहल्लुम त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक में सभी को जानकारी दी गई की त्योहार में कोरोना काल के चलते ध्यान दिया जाना अति आवश्यक है जिसके अंतर्गत पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित सभी लोगो को इस विषय के बारे में जानकारी देते हुए सचेत किया गया और कोरोना की गाइडलाइन का भली भांति पालन करते हुए त्योहार को मनाने के निर्देश दिए गए। जैसा कि शासन प्रशासन के निर्देश के अनुसार ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो और एक निश्चित दूरी बनाकर रखना आवश्यक है और मास्क का भी प्रयोग करे ऐसी कई चीजों की जानकारी देते हुए सभी से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार को मनाने के लिए निर्देशित किया गया। इस बैठक में तहसीलदार विपिन कुमार, थाना प्रभारी राम आसरे सरोज व रामलीला समिति के प्रबंधक ज्ञान सिंह यादव , मनोज द्विवेदी, ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।