ढाबे के पीछे पुलिस ने छापा मारकर डीजल पेट्रोल चोरी के अवैध बाड़े से कई ड्रम डीजल किया बरामद
ढाबा मालिक सहित सभी अभियुक्त मौके से फरार
कानपुर।सचेंडी थाना क्षेत्र के भौती प्रतापपुर में चौहान ढाबे के पीछे डीजल पेट्रोल चोरी के अवैध बाड़े में कानपुर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई मौके से कई ड्रम डीजल पेट्रोल व कई गाड़िया बरामद मौके से सभी अभियुक्त हुआ ढाबा के कर्मचारी फरार हो गए।
कुछ महीनों पहले भौती स्थित हाईवे किनारे डीजल पेट्रोल व सरिया चोरी के माफियाओं के ऊपर कानपुर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई थी जिसमें कई अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जिसमें भौती निवाशी सरिया चोरी गैंग के मुख्य सरगना पर सख्त कार्रवाई न करने के कारण फिर से सक्रिय है सरिया चोरी का कारोबार
आखिर कैसे फिर से सक्रिय हो गए हैं सरिया चोरी और तेल चोरी के अवैध कारोबार मगर इतना सब होने के बाद भी फिर से कैसे सक्रिय हो गए अवैध तेल चोरी और सरिया चोरी के अड्डे आखिर किस के सह पर सचेंडी थाना पुलिस करने देती हैं कारोबार जरायम क्राइम के कारोबार से भौती गाँव से रिश्ता हमेशा रहा है।
चोरी के कारोबार के मामले में कहो तो चाहें खाने वाला तेल हो या डीजल पेट्रोल हो या फिर सरिया और सीमेंट की चोरी हो यह सब यहां के व्यापार से हो गए हैं। हाईवे किनारे अवैध कामों पर क्यों नहीं पड़ती थाना पुलिस की नजर।