बाबू राधेश्याम इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का किया गया आयोजन

 बाबू राधेश्याम इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का किया गया आयोजन



फतेहपुर।जिला सेवायोजन अधिकारी  उज्ज्वल कुमार सिंह ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा बाबू राधेश्याम गुप्ता इंटर कालेज, गोपाल नगर , फतेहपुर में कॅरियर काउंसिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें रवींद्र कुमार मिश्र , सहायक अभियोजन अधिकारी, शशांक पाण्डेय वरिष्ठ सहायक/प्रभारी कॅरियर काउंसिलिंग जिला सेवायोजन कार्यालय फतेहपुर द्वारा कक्षा 12 के छात्र/छात्राओ को इंटरमीडिएट के बाद अवसर एक दिवसीय परीक्षाओ की तैयारी, विधि क्षेत्र, सिविल सेवा, मेडिकल, इंजीनियरिंग, जीवन मे लक्ष्य का महत्व व आज के समय मे कम्प्यूटर की उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी के साथ ही छात्र/छात्राओ की कॅरियर सम्बन्धी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया ।

 शशांक पाण्डेय द्वारा विभाग के पोर्टलwww.sewayojan.up.nic.in एवं भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in की उपयोगिता के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार शुक्ल द्वारा की गयी । 

उन्होंने बताया कि सेवायोजन कार्यालय की समस्त सेवाएं निःशुल्क है , अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क ऑनलाइन/ऑफलाइन नही लिया जाता है ।

टिप्पणियाँ