तिंदवारी विधायक बृजेश सिंह प्रजापति ने पत्र के माध्यम से अन्ना जानवरों को गौशालाओं में बंद करवाने हेतु जिला अधिकारी को लिखा पत्र
संवाददाता बाँदा:- सराहनीय प्रयास तिंदवारी विधायक द्वारा किसानों के हमदर्द, तिंदवारी(बांदा) विधानसभा विधायक ब्रजेश प्रजापति ने किसानों के हित में जिलाधिकारी बांदा को पत्र के माध्यम से सभी अन्ना जानवरों को पुनः जिले मे स्थाई वा अस्थाई गौशालाओ को संचालित करा कर गौशाला के अन्दर रखने के लिए आदेशित किया जिससे किसानों की फसलें नष्ट ना हों एवं सड़क दुर्घटना में किसी भी अन्ना गौवंश की मृत्यु ना हो विधायक बृजेश सिंह प्रजापति ने फिर एक किसानों के प्रति गंभीरता से विचार करते हुए अन्ना प्रथा से निजात दिलाने हेतु एक अहम कदम उठाया है जिससे किसानों की फसलें व अन्य जानवरों की जानें बचाई जा सके