मौन पालन का एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम केवीके में संपन्न

 मौन पालन का एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम केवीके में संपन्न



उद्यान अधिकारी राम सिंह यादव ने मौन पालन पर दिया जोर



थरियांव/फतेहपुर।उद्यान एवम खाद्य प्रसंस्करण विभाग फतेहपुर द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र थरियांव फतेहपुर में मौन पालन अंतर्गत व्यापक प्रचार प्रसार हेतु एक दिवसीय ग्राम पंचायत स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें उद्यान अधिकारी राम सिंह यादव ने किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी मौन पालन योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने किसानों को समूह में मौन पालन करने पर जोर दिया।उद्यान निरीक्षक शब्बीर हुसेन ने किसानों को मौन पालन अनुदान सहित अन्य जानकारी दी।वहीं उद्यान निरीक्षक रामशंकर ने किसानों को संबोधित किया। वहीं केवीके के मौन पालन इकाई के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ जगदीश किशोर ने मौन पालन की विस्तृत जानकारी किसानों को देते हुए उन्हें इकाई में प्रायोगिक जानकारी भी दी। महिला गृह वैज्ञानिक डॉ साधना वैश ने किसानों के स्वास्थ्य में शहद के लाभ बताए। वहीं डॉ नौशाद आलम ने किसानों को मौन पालन और जैविक खेती में संबंध के बारे में बताया। डॉ जितेंद्र सिंह ने किसानों को बताया कि मौन पालन के द्वारा फसलों के उत्पादन में 20 से 25 प्रतिशत वृद्धि होतीहैं। डॉ देवेंद्र स्वरूप ने किसानों को मौन पालन में आ रही तकनीक सहायता के लिए केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।मौसम वैज्ञानिक सचिन शुक्ला ने किसानों को मौसम का मौन पालन में प्रभाव पर उपयोगी जानकारी दी।इस मौके पर आए किसानों ने कार्यक्रम की सराहना की और मौन पालन अपनाने की बात कही। इस मौके पर टीकर, मुसईपुर, मलवा के बच्चा सिंह, रामप्रसाद, शिवकुमार, अभिषेक समेत लगभग तीस किसान मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ