तीनों कृषि कानून के विरोध में भाकियू राष्ट्रीयता वादी गुट ने किया प्रदर्शन
-----क्षेत्रीय समस्याएं हल न होने पर भी जताई गई नाराजगी
बिंदकी फतेहपुर।
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून के विरोध में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई इसके अलावा अन्य क्षेत्रीय समस्याओं को भी हल करने की मांग की गई
सोमवार को तीनों कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया इस मौके में धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र दिवेदी ने कहा केंद्र सरकार लाए गए तीनों कृषि कानून किसान विरोधी है हर हाल में केंद्र सरकार को तीनों पर्ची कानून वापस लेना चाहिए वरना किसानों का आंदोलन समय-समय पर इसी तरह जारी रहेगा। इस मौके पर यूनियन के प्रयागराज मंडल के अध्यक्ष अशोक उत्तम ने कहा कि बिंदकी बाईपास 11 वर्ष से अधूरा पड़ा है उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो नेताओं जनप्रतिनिधियों ने वादा किया था कि 6 महीने के अंदर अधूरा बाईपास बनवाने का काम करेंगे लेकिन पूरे 4 वर्ष पूरे हुए हैं लेकिन अभी तक बाईपास उसी तरह अधूरा पड़ा हुआ है इस मौके पर जिला अध्यक्ष रामसहाय पटेल ने कहा कि पुलिस द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जाता है इसे बंद किया जाए इस मौके पर तहसील अध्यक्ष नवल सिंह पटेल ने कहा की तहसील में लेखपालों द्वारा किसानों से काम के बदले दाम लेने का काम किया जाता है यह बंद होना चाहिए इस मौके पर यूनियन के जिला उपाध्यक्ष पुन्नू शुक्ला जिला प्रवक्ता दिनेश शुक्ला के अलावा यूनियन के बंकिम चंद्र त्रिपाठी अतर सिंह यादव मोहित अहमद राहुल उमराव हीरालाल सहित तमाम लोगों ने धरना प्रदर्शन को संबोधित किया