जानवर चरा रहे युवक को दबंग ने पीटा
फतेहपुर, 23 सितम्बर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव के समीप गुरूवार की सुबह जानवर चराते समय 35 वर्षीय युवक को दबंग ने लाठियों से पीटकर लहुलूहान कर दिया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया। जानकारी के अनुसार घनश्यामपुर गांव निवासी फुल्लू यादव का पुत्र श्रीचन्द्र यादव आज सुबह लगभग 10 बजे जानवर चराने गया था। बताते है कि जब वह हाजीपुर गांव पहुंचा तभी हाजीपुर गंाव के रहने वाले दबंग पंडित ने उसके साथ गाली गलौज करते हुये लाठियों से उसे बुरी तरफ पीट दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पंडित मौके से फरार हो गया। घायल के परिजन उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।