बाँदा जनपद के सभी थानों द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान

 बाँदा जनपद के सभी थानों द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान



संवाददाता बाँदा।पुलिस अधीक्षक बांदा, अपर पुलिस अधीक्षक बांदा समस्त क्षेत्राधिकारी गणों एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु संदिग्ध वाहनों का चेकिंग अभियान समस्त जनपद में सुबह 9:30 से 11:00 बजे तक चलाया गया। चेकिंग अभियान में कानून व्यवस्था को सुदृण बनाए  रखने हेतु संदिग्ध वाहनों की तथा बैंको के आस पास चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक जनपद बांदा स्वयं मौजूद रहे तथा उन्होंने अतर्रा चुंगी चौराहा, सिविल लाइन चौराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए। पुलिस अधीक्षक बांदा के आदेश के क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारी गणों द्वारा अपने अपने सर्किल क्षेत्रों व समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कई वाहनों का चालान व जुर्माना किया गया।

टिप्पणियाँ