शेष ठा. चन्द्रपाल सिंह 103वीं जयन्ती पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

 शेष ठा. चन्द्रपाल सिंह 103वीं जयन्ती पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन



फतेहपुर।अमर शहीद ठा. दरियाव सिंह स्मारक समिति के द्वारा समिति के संस्थापक स्मृति  आयोजित हुआ, कार्यक्रम में कवि शिवशरण बन्धु हथगामी,डॉ. ब्रजमोहन पाण्डेय,सुरेश सिंह(कुक्कड़ दादा) जगदीन शुक्ल आँचल वाराणसी, नीरज पाण्डेय राय बरेली, संतोष दीक्षित जोगापुर रायबरेली, हास्य कवि समीर शुक्ल,कुमार सौरभ,धर्मचंद्र मिश्र कट्टर सहित करीब दो दर्जनों कवियों ने अपनी अपनी एक से बढ़कर हास्य रस,वीर रस,श्रंगार रस की कविताओं से श्रोताओं को दिल जीता।मंच का संचालन नीरज पाण्डेय कवि द्वारा किया गया,अध्यक्षता वरिष्ठ कवि ब्रजमोहन पाण्डेय 'विनीत' द्वारा की गई,यह कार्यक्रम समिति के पदाधिकारी महेन्द्रनाथ त्रिपाठी गुरु जी एवं रामप्रताप सिंह जी अगुवाई में आयोजित हुआ,इस अवसर पर खागा  उपजिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी गयादत्त मिश्र,चेयरमैन श्रीमती गीता सिंह,व्यापार मंडल की जिलाध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल,वरिष्ठ पत्रकार अमन तिवारी,ओम द्विवेदी, व्यापार मंडल खागा की महिलाध्यक्ष श्रीमती माया शिवहरे,मंत्री माया पटेल,कमला द्विवेदी, शिक्षक संघ के विजय त्रिपाठी, समाजसेवी राजेन्द्र सिंह,सहित हजारो की संख्या में श्रोता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र