150 लाभार्थियों को दिए गए आवास के प्रमाण पत्र तथा चाभी
नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।नगर पालिका परिषद द्वारा अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 150 पूर्ण आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र तथा चाबी दी गई इस मौके पर चेयरमैन मुन्नालाल सोनकर ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है।मंगलवार को नगर के नेहरू इंटर कॉलेज के सभागार कक्ष में नगर पालिका परिषद द्वारा आजादी के 75 वे वर्ष के उपलक्ष में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 150 पूर्ण आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र तथा चाबी नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर तथा अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप ने दिए। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरूपमां प्रताप ने कहा कि जिन लोगों के पास आवाज नहीं थे या कच्चे घर थे ऐसे लाभार्थियों को लगातार आवास दिए जा रहे हैं इसी कार्यक्रम के तहत आज 150 लोगों को प्रमाण पत्र तथा चाबी दी गई है इस मौके पर नगर पालिका परिषद के कार्यालय अधीक्षक मनोज कुमार शुक्ला के अलावा केसरिया हिंदू वाहिनी महिला इकाई की जिला अध्यक्ष संगीता तिवारी, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट की महिला इकाई की नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष रन्नो गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के नेता वीरेंद्र दुबे दिनेश तिवारी व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष लक्ष्मीचंद उर्फ मोना ओमर सभासद राहुल गुप्ता सभासद विष्णु ओम बीजेपी नेत्री सोमवती निषाद बीजेपी नेता रितिक विश्वकर्मा के अलावा नगर पालिका परिषद के सफाई नायक धर्मेंद्र यादव आवास लिपिक मनोज सिंह कृष्ण मुरारी साहू कमलेश कुमार जलकल विभाग के अवर अभियंता नीरज शुक्ला गीता देवी विजय कुमार ओमप्रकाश मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।