रेलवे से 23 रुपये में दिल्ली पहुंच जाएगा दस किग्रा का पार्सल, कुरियर कंपनियों को मात देगा रेलवे

 रेलवे से 23 रुपये में दिल्ली पहुंच जाएगा दस किग्रा का पार्सल, कुरियर कंपनियों को मात देगा रेलवे



न्यूज़।रेलवे अभी तक व्यापारियों को माल बुकिंग की सुविधा देता था। छोटे पार्सल की बुकिंग की सुविधा आम लोगों को भी थी लेकिन अक्सर समय से बुक माल गंतव्य तक न पहुंचने और रास्ते में गुम हो जाने की शिकायतों के चलते आम आदमी पार्सल भेजने से डरता है। अब रेलवे ने आम लोगों का पार्सल समय से गंतव्य तक पहुंचाने की कवायद शुरू की है।पार्सल बुकिंग के साथ ही लोगों को बीमा और तय तिथि में गंतव्य तक पार्सल पहुंचाने का आश्वासन मिलेगा। इसके लिए रेलवे क्षेत्रीय स्तर पर बुकिंग एजेंट तैनात कर रहा है ताकि लोगों को क्षेत्र में ही माल बुक कराने की सुविधा मिल सके। इसका फायदा जहां आम आदमी को मिलेगा वहीं कुरियर कंपनियों के लिए यह चुनौती भी साबित होगा। क्योंकि रेलवे से माल बुक कराना कुरियर कंपनियों की तुलना में सस्ता पड़ेगा। रेलवे के आर स्केल में दिल्ली तक दस किग्रा वजन का पार्सल 23 रुपये में पहुंच जाएगा जबकि कुरियर कंपनियों में यही पार्सल 100 रुपये से अधिक कीमत में पहुंचेगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पार्सल से आय बढ़ाने की दिशा में यह कदम उठाया जा रहा है

टिप्पणियाँ