आम आदमी पार्टी ने लखीमपुर में 4 किसानों की हत्या पर जताया विरोध
एसडीएम के न मौजूद होने पर स्टेनो को दिया ज्ञापन
मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।लखीमपुर में 4 किसानों की हत्या के मामले में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के न मौजूद होने पर एसडीएम के स्टेनो को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें घटना पर नाराजगी जताते हुए जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई।
सोमवार को आम आदमी पार्टी के लोग तहसील परिसर पहुंचे उप जिलाधिकारी निधि बंसल के मौजूद ना होने पर एसडीएम कार्यालय के सामने एसडीएम के स्टेनो सुरेंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें लखीमपुर में 4 किसानों की हत्या पर विरोध जताते हुए कहा गया कि कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे थे जिसमें एक केंद्रीय मंत्री के समर्थकों के वाहनों द्वारा 4 किसानों की रौद कर दर्दनाक हत्या कर दी गई। आम आदमी पार्टी के लोगों ने पूरे घटना की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की तथा दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की इस मौके पर आम आदमी पार्टी के छात्र युवा संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष अवध सचान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दमनकारी नीति अपनाई जा रही है अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे किसानों की हत्या की जा रही है अन्नदाता लगातार आंदोलन कर रहा है लेकिन उनकी बात सरकार नहीं सुन रही है इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के सह प्रभारी राम शंकर निषाद ने कहा कि किसान शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी तभी केंद्रीय राज्यमंत्री के समर्थकों की गाड़ियों का काफिला उनके बीच से गुजरात इसमें एक वाहन द्वारा 4 किसानों को कुचल कर मार डाला गया ज्ञापन में आरोप लगाया गया केंद्रीय राज्य मंत्री का पुत्र उस गाड़ी में सवार था यह घटना अंग्रेजी शासन काल की जुल्म ज्यादती को प्रदर्शित करती है और पूरे लोकतंत्र को शर्मसार कर दिया है आम आदमी पार्टी के लोगों ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच करने की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की इस मौके पर आम आदमी पार्टी के परशुराम राम कुमार विश्वजीत जय सिंह धीरेंद्र हिमांशु आरके सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।