प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय में ऑफलाइन रोजगार मेला 8 अक्टूबर को
न्यूज आँफ फतेहपुर
कानपुर,06अक्टूबर।
प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय जी.टी.रोड में आगामी 8 अक्टूबर को ऑफलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 590 रिक्तियों हेतु 6 कंपनियां प्रतिभाग करेंगी यह जानकारी प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक (सेवा) एस.पी.द्विवेदी ने दी। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने वाले इच्छुक पुरुष व महिलाएं जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष है तथा जिनकी योग्यता हाईस्कूल, इंटर व स्नातक उत्तीर्ण है वह लोग ₹9000 से ₹22000 प्रति माह वेतन मान पर अपनी चुनी हुई कंपनियों में सेल्स ऑफिसर ,पार्सल डिलीवरी ब्वॉय फॉर फ्लिपकार्ट, (बाइक एवं स्मार्टफोन अनिवार्य) सिक्योरिटी गार्ड हाइट (170 से. मी.) सेल्स एग्जीक्यूटिव ,वेलनेस एडवाइजर, फूड डिलीवरी ब्वॉय , बाइक राइडर पदों पर 6 अक्टूबर से 7 अक्टूबर को दोपहर 3:00 बजे तक प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय में सी.वी./बायोडाटा तथा ऑनलाइन पंजीयन कार्ड की छाया प्रति के साथ कक्ष संख्या 13 में जमा कर सकते हैं या सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल www.sewayojan.up.nic.inके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ,शिवांगनी लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड (फ्लिपकार्ट ), जी.फोर.एस.सिक्योर सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली,शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, श्रेया इंटरप्राइजेज सहित छह कंपनियां मेले में प्रतिभाग करेंगी उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में अभी और भी कंपनियां बढ़ सकती हैं।