एक हफ्ते से लगा रहा पीड़ित परिवार पुलिस के चक्कर नहीं लिखी गई है एफ आई आर
संवाददाता बाँदा।आज पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक बांदा के चौखट में रगड़ा माथा।आपको बता दें पूरा मामला ग्राम गुरेह थाना कोतवाली देहात जिला बांदा का है।शांतिप्रिय एवं गरीब आदमी है तथा पीड़ित दिनांक 27. 9. 2021 को बांदा से मजदूरी करके अपने घर वापस समय शाम को 7:00 बजे पल्हरी कृष्णा स्कूल के पास पहुंचा तो अभिषेक पुत्र दिनेश कोरी निवासी ग्राम पल्हरी थाना कोतवाली नगर बांदा जिला बांदा अपनी मोटरसाइकिल से औरेंजर जो बिना नंबर की थी चुनावी रंजिश के तहत बड़ी तेजी व लापरवाही से चलाते हुए पीड़ित की साइकिल में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे पीड़ित की साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई पीड़ित के शरीर में में गले की हड्डी टूट गई और तमाम गंभीर चोट आई और मौके पर बेहोश हो गया तथा मौके पर गांव के रामराज पुत्र प्रेम नारायण सिंह नीरज सिंह परिहार पुत्र कमल सिंह परिहार आदि तमाम लोगों ने देखा सुना सभी लोगों ने पीड़ित को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया तथा उक्त घटना की रिपोर्ट पुलिस चौकी कालू कुआं व कोतवाली नगर में सूचना देने पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।