कोतवाली नगर बांदा में सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक हुई
संवाददाता बाँदा।शहर कोतवाली बांदा में आगामी आने वाले पर्वो दशहरा वा ईद-ई-मिलाद को लेकर दुर्गा पूजा कमेटी बांदा के पदाधिकारियों वा मुस्लिम समुदाय के जिम्मेदार पदाधिकारियों के साथ कोतवाली नगर बांदा में सिटी मजिस्ट्रेट बांदा वा सी ओ सिटी बांदा बैठक करने के साथ साथ सभी से उनकी समस्याएं समझी गई।
इस दोनो कमेटियों को आश्वासन दिया गया है सभी समस्याओं का निस्तारण आने वाले पर्वो से पहले कर दिया जायगा। इस दौरान पुलिस विभाग ने आगामी पर्वो की भाईचारे वा शांतिप्रिय ढंग से मानने की अपील की गई। इस बैठक के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट बांदा द्वारा जल संस्थान को समुचित व्यवस्था करने के आदेश के साथ साथ नगर पालिका परिषद बांदा को पूरे नगर की साफ सफाई रखने के एवम बिजली कटौती ना किए जाने के दिशा निर्देश जारी किए गए।