गुरूवार को जनपद में कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा का हुआ आगमन
बाँदा :-प्रदीप जैन नसीमुद्दीन सहित दिग्गज कांग्रेसियों की अगुवाई में बांदा पहुंची कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा
बदौसा, खुरहंड, नगनेधि, बड़ोखर खुर्द व बांदा में हुई जनसभा
कांग्रेस पार्टी के दावेदारों ने दिखाया दमखम
राजेश दीक्षित व सीमा खान ने किया स्वागत व जनसभा का आयोजन
जनपद में कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा का आगमन हुआ। जहाँ पर जगह-जगह स्वागत व जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस पार्टी के नेता अपने भाषण में उत्तर प्रदेश के विकास के साथ बेरोजगारों, नौजवानों, किसानों एवं महिलाओं समेत समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिये अपनी बात कहते हुए दिखे जनपद के नेताओ ने आये हुए नेताओं का स्वागत व अपनी ताकत दिखाई।
बाँदा जनपद प्रतिज्ञा यात्रा में चल रहे नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व सांसद राकेश सचान एवं पूर्व मंत्री व मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बाँदा में संयुक्त रूप से पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा और मिल रहे समर्थन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी द्वारा घोषित सातों प्रतिज्ञाओं को जन-जन तक पहुंचाना है।
पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि योगी सरकार की नीतियों से जनता परेशान है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में जिस तरह से महिलाओं का उत्पीड़न किया गया है, उनके प्रति हिंसा के आंकड़े बढ़े हैं, उससे महिलाओं में भय व्याप्त है. यह यात्रा इस सत्ता को उखाड़ फ़ेंकने में मील का पत्थर साबित होगी।
पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित बाँदा जनसभा कार्यक्रम प्रभारी ने बताया कि कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा का मूल्य उद्देश्य लोगो तक कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई प्रतिज्ञा के बारे में लोगो तक पहुचाने के लिए यात्रा निकाली है।राजेश दीक्षित ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर किसानों का पूरा कर्ज माफ करने और 20 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की प्रतिज्ञा ली गई है।कांग्रेस चुनाव के दौरान टिकटों में महिलाओं को 40 प्रतिशत हिस्सेदारी देगी ।और लड़कियों को स्मार्ट फोन और स्कूटी देगी। कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का पूरा कर्जा माफ होगा, 2500 रुपये में गेहूं-धान (प्रति क्विंटल) की खरीद होगी और गन्ना किसान अपनी फसल के लिए 400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कीमत पाएगा। हर व्यक्ति की बिजली का बिल आधा और कोरोना काल का बकाया माफ होगा.’’ उन्होंने कोरोना से प्रभावित परिवारों के लिए कहा, ‘‘ दूर करेंगे कोरोना की आर्थिक मार, परिवार को देंगे 25 हजार की मदद। प्रतिज्ञा यात्रा में जिलाध्यक्ष प्रदुम्न दुबे,अभिमन्यु सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित,अखिलेश शुक्ला,पूर्व विधायक शिरोमणि ,शोभा सिंह, अशोक चौहान,साकेत मिश्रा,रमेश कोरी, बीलाल, राजेश दुबे,नफीस गवास्कर, केसव पाल,राजेश गुप्ता, इरफान खान,पवनदेवी कोरी, रामहित निषाद, गजेंद्र पटेल,सूरज बाजपेयी, सलमान, आकाश दीक्षित, वीरेन्द्र तिवारी,अशरफ, महमूद,मुमताज़ अली सहित सैकड़ों कांग्रेस ज़न मौजूद रहे।