दो अलग-अलग स्थानों में एक अज्ञात अधेड़ समेत दो की हुई मौत

 दो अलग-अलग स्थानों में एक अज्ञात अधेड़ समेत दो की हुई मौत



पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा


बिंदकी फतेहपुर।दो अलग-अलग स्थानों में एक अज्ञात अधेड समेत दो लोगों की मौत हो गई पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक स्थान पर घर के समीप करंट के चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई जबकि दूसरे स्थान पर एक अज्ञात अधेड़ का शव पाया गया

जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला पुरानी बिंदकी गांधीनगर निवासी सुरेश चंद उम्र 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल ई रिक्शा चालक है। शनिवार की देर रात को घर के समीप ही करंट की चपेट में आने से मौत हो गई हालांकि जीवित रहने की आशा पर परिजन तथा मोहल्ले के लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया अरे की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे बताते चलें ई रिक्शा चालक अपने परिवार का पालन पोषण करता था उसकी मौत के बाद परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी ओर नगर के ललौली चौराहे में रविवार की सुबह एक अज्ञात अधेड़ का शव देखा गया तो हड़कंप मच गया बताया जाता है कि रात को अज्ञात अधेड़ नशे की हालत में घूमता दिखाई दिया था सुबह देखा गया तो उसके शरीर में कहीं-कहीं घाव के निशान थे ऐसा लगता है किसी वाहन से चोट भी लगी पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

टिप्पणियाँ