बसोहनी का दंगल कल बुधवार को, आएंगे देश प्रदेश के नामचीन पहलवान

 बसोहनी का दंगल कल बुधवार को, आएंगे देश प्रदेश के नामचीन पहलवान



नेपाल के देवा थापा भी अखाड़े में दिखाएंगे कुश्ती का प्रदर्शन


हुसैनगंज (फतेहपुर)।भिटौरा ब्लॉक के बसोहनी गांव में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी दंगल का आयोजन किया जा रहा है जो कल बुधवार को गांव के समीप लगेगा। बसोहनी गांव में दंगल कमेटी की आज बैठक हुई जिसमें बताया गया की दंगल में जिले के अलावा देश प्रदेश के नामचीन पहलवान बसोहनी के दंगल में आएंगे। बसोहनी दंगल कमेटी के अध्यक्ष अचल सिंह ने बताया कि कल बुधवार को बसोहनी गांव में लगने वाले दंगल में जिले के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड के अलावा नेपाल के देवा थापा भी दंगल में हाथ आजमाएंगे। दंगल में सुबह 10:00 बजे से पहलवानों की जोड़ी लिखी जाएगी फिर इसके बाद 2:00 बजे से अखाड़े में पहलवानों की कुश्ती होगी।अखाड़े में एक जोड कुश्ती गदा की होगी, फाइनल कुश्ती जीतने वाले पहलवान को ₹51000 का इनाम दिया जाएगा।आज की बैठक में प्रमुख रूप से दंगल कमेटी अध्यक्ष अंचल सिंह,उपाध्यक्ष राम सिंह पटेल,कोषाध्यक्ष राज बहादुर पटेल,सह कोषाध्यक्ष भानू दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र