पितरों को मोक्ष दिलाने हेतु आचार्यकुलम द्वारा किया जा रहा हवन यज्ञ
आचार्य अशोक बाजपेई ने अपने प्रवचनों से मानव जीवन के मार्ग को किया प्रस्त
फतेहपुर।आचार्यकुलम द्वारा आयोजित पितर मुक्ति यज्ञ में देव होती की कथा दक्ष सती प्रसंग ध्रुव चरित्र अजामिल उपाख्यान पर व्याख्यान देते हुए आध्यात्मिक विषयों को सुनाते हुए समस्त जीवो को इस माया रुपी संसार से मुक्त होने का मार्ग बताते हुए आचार्य अशोक बाजपेई ने समस्त मानव मात्र के कल्याण का मार्ग बताया साथ ही आचार्यकुलम द्वारा अज्ञात रूप से मृत्यु को प्राप्त पितरों के कल्याण के किए जा रहे आयोजन की सराहना की तथा शोभा सिंह द्वारा भक्तों का मार्गदर्शन किया गया साथ ही आचार्यकुलम परिवार को धन्यवाद देते हुए समाज को चित्र मुक्ति माध्यम से सनातन संस्कृति का संदेश देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया आचार्य विनोद शुक्ला ने कथा पंडाल में आए समस्त भक्तों का हार्दिक अभिनंदन किया गया प्रमुख रूप से कथा में मधुसूदन दीक्षित स्वामी नित्यानंद जी प्रदीप तिवारी भोला मिश्रा शोभा सिंह चंद्र शुक्ला राकेश त्रिवेदी रामगोपाल गया प्रसाद पुष्पेंद्र शास्त्री ज्ञान प्रकाश आदि तमाम लोग रहे मौजूद।