बकेवर व्यापार मण्डल के तीसरी बार बने सुरेश दीक्षित अध्यक्ष

 बकेवर व्यापार मण्डल के तीसरी बार बने सुरेश दीक्षित अध्यक्ष 



फतेहपुर।उद्योग व्यापार मण्डल के   संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने बकेवर व्यापार मण्डल का गठन करते संगठन का विस्तार किया, लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद पर सुरेश दीछित का मनोनय स्थानीय व्यापारियों की उपस्थित में किया गया,महामंत्री रामजी ओमर कोषाध्यक्ष रामप्रकाश,प्रवक्ता शकील अहमद मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी उपाध्यक्ष अखिलेश साहू  लोचन तिवारी, मोo इजराइल सिद्दीकी मंत्री पंकज कुशवाहा संगठन मंत्री गंगाराम कुशवाहा,रामसरन गुप्ता अरविन्द कुमार,हरीश कुमार,ज्ञानेन्द्र सिंह,जगदीश गुप्ता,शिवम निषाद,राजेश कुमार,रामराज को पुष्पहार पहनाकर 18 सदस्यीय कमेटी का मनोनयन किया।

संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने समस्त पदाधिकारियो को शुभकामनाएं देते कहा,संगठन में सदस्य सर्वोपरि है,उसके हितों व मान सम्मान की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य,हम सभी को मिलकर व्यापारी एकता अखण्डता को मजबूत बनाना है,जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने कस्बा बकेवर में सदस्यताअभियान चलाने व आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन की इकाई गठित करने का दिशा निर्देश जारी किया,नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेश दीछित ने कहा पूर्व की भांति संगठन में पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करते समर्पित रहेंगे,व प्राप्त जिम्मेदारी का निर्वाहन करेंगे,मनोनयन अवसर पर अनिल वर्मा चन्द्र प्रकाश गुप्ता आयुष सिंह अजय गुप्ता सहित स्थानीय व्यापारीगण उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ