सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद नहीं थम रही ओवरलोडिंग

 सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद नहीं थम रही ओवरलोडिंग



अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद नहीं हो रही कार्य वाही।


फतेहपुर। जिले के असोथर थाना क्षेत्र के असोथर कस्बे के गल्ला मंडी समिति के बगल में राघव चांडक का मोरम का हजारों घनमीटर डंप लगा था जिसमें शासन की गाइड लाइन के अनुसार बारिश के तीन माह में डम्प की गयी मोरम का 90 प्रतिशत हिस्से की बिक्री हो जाना चाहिए लेकिन यहां तीन  माह की अवधि समाप्त होने के बावजूद अभी भी डम्प मोरम का 50 प्रतिशत हिस्सा की मोरम बची हुई है जिसमें दिन के उजाले से लेकर रात्रि के अंधेरे तक लाइसेंस धारक के कर्मचारियों द्वारा बेखौफ होकर सैकड़ों वाहनों मे ओवरलोड मोरम की बिक्री की जा रही है जिसमें ओवर लोड वाहनों के आवागमन पर जहां एक ओर सड़कों के बुरे हाल है वहीं सरकारी राजस्व का भी नुकसान हो रहा है जब कि ओवरलोडिंग की शिकायत नगर के समाजसेवी ने खनन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय से जरिए मोबाइल पर की गयी लेकिन कोई कार्रवाई न होने से उपजिलाधिकारी को काल की गयी लेकिन काल रिसीव नहीं हुआ वहीं जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे को भी ओवरलोडिंग की जानकारी दी गई लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई कार्रवाई न होने से मोरम ब्यवसाइयो के हौसले बुलंद हैं और ओवरलोडिंग बेखौफ जारी है।

टिप्पणियाँ