आयुष्मान अन्त्योदय के द्वार कार्यक्रम के तहत अन्त्योदय के लाभार्थियों को विकास भवन सभागार में आयुष्मान कार्ड का हुआ वितरण
फतेहपुर।आयुष्मान अन्त्योदय के द्वार कार्यक्रम के तहत अन्त्योदय के लाभार्थियों को विकास भवन सभागार में आयुष्मान कार्ड का हुआा वितरण हुआ और मुख्यमंत्री जन आरोग्य के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्बोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार अंत्योदय के 8 लाख 43 हजार लोगों को जोड़ा गया था और छूटे परिवारों को बाद में जोड़ा गया है । जिन्हें रु0 05 लाख का निःशुल्क ईलाज किया जा रहा है । उन्होंने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि 07 वर्ष में 22 एम्स अस्पताल निर्माण किया गया है और मेडिकल कॉलेज 75 जनपदों के सापेक्ष 49 जनपदों में है अवशेष जनपदों में सरकार और निजी क्षेत्र से मिलकर निर्माण कराया जा रहा है । कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए 01 लाख 80 हजार बेड तैयार किये गए है । कोरोना महामारी से निपटने के लिए 11 समितियों का गठन किया गया है और प्रत्येक दिनों में बैठक समन्वय के साथ समितियों द्वारा कार्य किया गया है । जिसमे कई विभागों का सहयोग रहा है । कोविड के दौरान 15 हजार कोटा में कोचिंग करने वाले छात्रों एवं 40 लाख प्रवासी मजदूरों को रेल/बसों के माध्यम से पहुचाया गया एवं रोजगार एवं प्रशिक्षण के लिए बैंको से ऋण मुहैया कराया गया और ऑक्सीजन टैंकरों के माध्यम से गंतव्य तक पहुचाया गया । मेडिकल कॉलेज एवं सीएचसी एवं पीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए है और देश/प्रदेश ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन गया है । प्रत्येक क्षेत्र में उत्तर प्रदेश नया मॉडल बनकर उभरकर आगे आया है जो प्रधानमंत्री का संकल्प था को करके दिखाया है । प्रदेश में 72 हजार निगरानी समितिया जिसमे आशा, एनम, आंगनबाड़ी, ग्राम प्रधान, सचिव, चौकीदार आदि की टीम कार्य कर रही है । कोविड पर बारीकी से निगरानी करके अपने महती भूमिका अदा की और कोविड के मामले नही है जो मामले प्रकाश में आ रहे है वह अन्य प्रदेशों लोगो के आने से है परंतु अभी भी कोरोना के प्रति सजग होकर शत प्रतिशत वैक्सीन लगवाए, अभी तक 08 करोड़ लोगों की टेस्टिंग और 11 करोड़ वैक्सीन लगवायी जा चुकी है परंतु महामारी के प्रति सजग होकर दो गज की दूरी मास्क जरूरी है।