गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
फतेहपुर, 12 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये गये धर पकड़ अभियान के तहत गाजीपुर थाना प्रभारी द्वारा गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध गांजा के साथ युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना प्रभारी मंगलवार की सुबह नवरात्रि के पर्व के पर शांति व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाये रखने के उद्देश्य से गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर सोनू पुत्र शिवसरन निवासी मझगांव थाना बबेरू जनपद बांदा को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद कर उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुये न्यायालय भेजा है।