महर्षि विद्या मंदिर में हुआ गांधी व शास्त्री जयंती का आयोजन
फतेहपुर।नगर स्थित महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुर में गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज इन महापुरुषों के सिद्धांतों व आदर्शों को जीवन में अपनाने की आवश्यकता है। इनकी व्यक्तित्व व कृतित्व से सीख ले कर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। गांधी जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र की एकता एवं अखंडता आपसी सदभाव और सौहार्द के लिए समर्पित था।उन्होंने सर्वधर्म, समभाव, ट्रस्टीशिप सिद्धांत, ग्राम स्वराज जैसे कार्य करके विषम परिस्थितियों में देश को आगे बढ़ाया। लाल बहादुर शास्त्री जी सादगी के प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा देकर देश के किसानों को सीमा पर तैनात जवानों की तरह सम्मान दिया। जिससे देश खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सका है।
इस अवसर में विद्यालय में सीनियर वर्ग के छात्रों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।सीनियर वर्ग के छात्रों ने आकर्षक चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिससे तनीषा गुप्ता प्रथम, महिमा गुप्ता द्वितीय व शाहिद नसीम सिद्दीकी तृतीय स्थान पर रहे । जूनियर वर्ग के लिए स्लोगन राइटिंग व ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।गांधी जी की भूमिका में अकीव रजा, अर्ज पटेल, तेज प्रताप सिंह, श्रेष्ठ रस्तोगी व लाल बहादुर शास्त्री के वेश में तरुण सिंह, अनुराग सिंह, वैभव आनंद, ओम तिवारी, सार्थक ने प्राइमरी वर्ग से प्रतिभाग किए।कार्यक्रम का समापन गांधी जी का प्रिय भजन "रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम" से हुआ