ओपन स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में टीम को तिलक लगाकर किया रवाना

 ओपन स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में टीम को तिलक लगाकर किया रवाना



फतेहपुर।उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान लखनऊ में 29 से 31 अक्टूबर तक होने वाली ओपन स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राज ताइक्वांडो एकेडमी ,सेन्ट जेवियर्स स्कूल,सौरभ ताइक्वांडो बिन्दकी,श्री उदयभानसिंह स्कूल, जयपुरिया स्कूल मलवां,विद्या मन्दिर के चयनित खिलाड़ियों को ताइक्वांडो एसोसिएशन के संरक्षक,किशन मेहरोत्रा ने विजय तिलक लगाकर पुष्पहार पहनाते लखनऊ के लिये रवाना किया,टीम लीडर व सचिव राजकुमार के नेतृत्व में टीम मैनेजर शशांक आनन्द,कोच सौरभ,व काजल ,के साथ खिलाड़ी पावनी सिंह,अवनी सचान,अनाया सिंह,सार्थक सिंह,आयुष,यश मिश्रा,आदि पटेल,अवंतिका सिंह,आकांक्षा मौर्या,अनुष्का यादव,पार्थ द्विवेदी,अनुष्का अग्रहरि,शिव कुमार,सचिन कुमार,प्रशान्त कुमार,दीपक पाल,हिमांशु,शशांक,विकास आर्यन सिंह,काजल वर्मा,सिदार्थ राय,अरुण कुमार,श्रेया यादव,दिव्यांशु पटेल,ने भारत माता की जय के नारों के साथ अतिउत्साह पूर्वक लखनऊ प्रतियोगिता हेतु रवाना हुए,             संरक्षक किशन मेहरोत्रा ने टीम को सम्बोधित करते कहा आत्मबल से बड़ी कोई शक्ति नही,जनपद का नाम रोशन करने हेतु सभी खिलाड़ियों को जीत हासिल करते समस्त मेडल फतेहपुर वासियों को समर्पित करना है,जीत की वापसी पर टीम का जनपदवासी भव्यता से समस्त खिलाड़ियों का स्वागत अभिनन्दन करेंगे,अवसर पर परिवाहन विभाग से शिवेन्द्र श्रीवास्तव,रूपेश कुमार,मनोज साहू, मनोज गुप्ता दीपू, सुनील मोदनवाल सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ