विकास दीपोत्सव मेले के चौथे दिन नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुत किया सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम
------ प्रतिभाग करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया
बिंदकी फतेहपुर।नगर में चल रहे विकास दीपोत्सव मेले में चौथे दिन भी लोगों की भारी भीड़ देखी गई। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी वहीं प्रतिभाग करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया
नगर के रामलीला मैदान में चल रहे दीपोत्सव मेले में चौथे दिन भी लोगों की भारी भीड़ देखी गई मेले में आने वाले लोगों ने हनुमान मंदिर पहुंचकर वीर हनुमान के दर्शन किए प्रसाद चढ़ा कर आशीर्वाद पाया और अपने जीवन को सफल बनाने के लिए मन्नत मांगी वह युवाओं ने तथा बच्चों ने झूले का आनंद लिया महिलाओं ने घरेलू तथा गृहस्ती की वस्तुएं खरीदी अंधेरा होते ही पूरा मेला मैदान बिजली की जगमग रोशनी से नहा गया देर शाम नन्हे-मुन्ने बच्चों ने तथा छात्र-छात्राओं ने अपने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर के अलावा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र मोना ओमर के अलावा महिला व्यापार मंडल की नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर केसरिया हिंदू वाहिनी की महिला इकाई की जिला अध्यक्ष संगीता तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे