विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

 विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन



फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में अशोक कुमार सिंह तृतीय, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरस्वती बाल विद्या मन्दिर में सचिव(पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  श्रीमती अनुराधा शुक्ला की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । उन्होंने विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत कक्षाएं 10 के बच्चों से वार्ता की एवं उनके अधिकारों के बारे में तथा भारत के संविधान, प्रस्तावना के बारे में जानकारी दी गयी । अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सदर तहसील, फतेहपुर व बिन्दकी तहसील फतेहपुर एवं बहुआ ब्लाक फतेहपुर में विधिक  जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया तथा पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा सदर तहसील के गांव में घर-घर (डोर टू डोर) गांव में जाकर के विधिक सेवाओ के बारे में जानकारी दी गयी । इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह एवं पी0एल0वी0 उमेश सिंह भदौरिया, बीरेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ