शहीद ज्ञान सिंह के नाम पर डारी खुर्द में बनाया जायेगा पार्क-सुशीला देवी
बिंदकी फतेहपुर।अमर शहीद ज्ञान सिंह यादव की स्मृति में एक कार्यक्रम आयोजित माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
5 अक्टूबर 2014 आसाम के चिल्का मे ट्रेनिंग के दौरान शहीद हुए नौसेना के जवान ज्ञान सिंह यादव के शहीद होने की सातवीं श्रद्धांजलि समारोह एवं भंडारे की प्रमुख अतिथि राज्य कारागार मंत्री की पत्नी ब्लाक प्रमुख अमौली सुशीला देवी व उनके प्रतिनिधि कैलाश शर्मा द्वारा शहीद ज्ञान सिंह को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमारे देश की सुरक्षा करने वाले शहीद जवानों की गाथाओं को आगे आने वाली पीढ़ी को बताया जाना जरूरी है कि उन्होंने अपनी जान न्योछावर कर देश की रक्षा की है। उन्होंने राज्य मंत्री की ओर से ग्राम डारी खुर्द में शहीद ज्ञान सिंह के नाम पर पार्क बनवाए जाने की घोषणा की। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश यादव उर्फ कल्लू सिंह ,रामकिशन यादव, महेंद्र पांडे, आत्म प्रकाश पाल, रामप्रसाद सचान, अनवर सिंह गायक धर्मेंद्र सिंह, राजू पांडे ,प्रेम सिंह गौतम, कप्तान सिंह व पिता बलराम सिंह तथा मां कमला देवी सहित देवमई, मलवा, अमौली ब्लॉक से आए आधा सैकड़ा पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे।