बिना पंजीकरण टोकन के क्रय केंद्रों में नहीं खरीदा जाएगा किसानों का धान: जिला खाद्य विपणन अधिकारी
फतेहपुर।जिला खाद्य विपणन अधिकारी अविनाश कुमार झा ने बताया कि किसान बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि बिना पंजीकरण/टोकेन के क्रय क्रेन्द्रों पर धान खरीद नही की जयेगी। अतः कृषक बिना पंजीकरण/टोकेन प्राप्त किए धान लेकर क्रय क्रेन्द्रों पर न जाए । टोकेन स्वंय किसानों को ऑनलाइन लेना है । जिस दिन का टोकेन मिला है, उसी दिन क्रय क्रेन्द्र पर धान लेकर जाये।
कृषक अपना धान पूरी तरह साफ कर तथा सुखाकर मानक के अनुरूप क्रय केन्द्रों पर बेचने के लिये लाये। क्योंकि यदि मानक के अनुरूप न होने के कारण केंद्र पर खरीद नही होती है तो उनका टोकेन निरस्त हो जयेगा और उन्हें अगली तिथि का टोकेन पुनः लेना होगा। यदि खराब धान होने के कारण केंद्र प्रभारी द्वारा उसे रिजेक्ट (अस्वीकृत) किया जाता है और किसान सन्तुष्ट नही है तो वह संबंधित तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी की अध्यक्षता में गठित अपीलीय कमेटी में अपील कर सकता है।धान विक्रय के संबंध में पंजीकरण हेतु कृषक स्वंम अथवा जनसेवा केंद्रों/साइबर कैफे आदि के माध्यम खाद्य तथा रसद विभाग की बेवसाइट www.fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के पश्चात कृषकों को धान विक्रय करने हेतु स्वंम अपनी स्वेच्छा/सुविधानुसार निकटतम क्रय का टोकेन प्राप्त करना होगा। केन्द्रों पर ई-पाँप मशीनों के माध्यम से बायोमेट्रिक सत्यापन के पश्चात धान की किया जयेगा। किसानों को विक्रय किये गए धान की धनराशि उनके आधार लिक्ड बैंक खाते में प्राप्त होगी। कृषक सुविधाजनक पंजीकरण हेतु अपने आधार में मोबाइल नंबर और बैंक खाते का विवरण अपडेट करा ले। किसानों को धान बेचते समय पंजीकरण में लगाये गए अभिलेख क्रय केन्द्रों पर मूल रूप में प्रस्तुत करना होगा तथा स्वहस्ताक्षरित प्रति देनी होगी।जनपद में मूल समर्थन योजना के अंतर्गत सीधे किसानों से धान खरीद दिनांक 10 नवम्बर,2021 से 28 फरवरी,2022 के मध्य की जयेगी। क्रय केन्द्र प्रात: 9:00 से 5:00 बजे तक क्रियाशील रहेगें।इस वर्ष धान (काँमन) का समर्थन मूल्य ₹0 1940 प्रति कुंटल निर्धारित है तथा धान (ग्रेड-ए) का समर्थन मूल्य रू0 1960 प्रति कुंटल है। धान खरीद केन्र्द रविवार राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर प्रात: 9:00 से सांय 5:00 बजे तक खुले रहेगें।धान खरीद में कृषको को आने वाली समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दृष्टिगत जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय में खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ बनाया गया है, जिसका नम्बर निम्मनुसार है।
8318365582,8896527628 खाद्य एवं रसद विभाग का टोल फ्री नम्बर- 1800 1800 150 है।