उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रेवाड़ी के अध्यक्ष बने विपिन शुक्ला
फतेहपुर।संगठन को लगातार विस्तारित करते उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापकअध्यक्ष किशन मेहरोत्रा के निर्देशन पर जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा व जिलामहामंत्री चन्द्र प्रकाश बब्लू गुप्ता ने रेवाड़ी व्यापार मण्डल का गठन करते अध्यक्ष पद पर विपिन शुक्ला महामंत्री अवनेंद्र सिंह चौहान कोषाध्यक्ष अरुण कुमार उपाध्यक्ष मोo हारून उपाध्यक्ष सन्दीप मिश्रा संगठनमंत्री राजकुमार शर्मा सहित बुजुर्ग व्यापारी संरक्षक अरुण कुमार जी को पुष्पहार पहनाकर स्वागत अभिनन्दन करते मनोनीत किया,संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने सन्देश में कहा व्यापारियों के समूह को एकमत करते एकसूत्र में पिरोकर समस्या सुझाव शिकायतों को दूर करने का प्रयास करते संगठन की इकाइयों का निर्माण जारी रखेंगे, जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा जनपद फतेहपुर की समस्त तहसीलों,कस्बो,ग्रामो,पुरवो में संगठन की इकाइयां निर्माणित की जा रही है 100 इकाइयों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसे पूर्ण किया जा रहा है, नवनियुक्त अध्यक्ष विपिन शुक्ला महामंत्री अवनेंद्र सिंह चौहान सहित समस्त मनोनीत पदाधिकारियो ने संगठन सविधान की शपथ ग्रहण करते कहा एक माह के अन्दर कमेटी का विशाल विस्तार किया जाएगा,व्यापारियों व कस्बे निवासियों की समस्याओं के निदान का प्रयास संगठन जारी करेगा,अवसर पर किशन मेहरोत्रा अनिल वर्मा चन्द्र प्रकाश बब्लू गुप्ता आयुष सिंह चन्देल,विवेक सिंह चौहान सहित अनेक स्थानीय व्यापारीगण उपस्थित रहे व नवनियुक्त पदाधिकारियो को मिष्ठान खिलाकर पुष्पहार पहनाकर बधाई दी।