उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति के सभापति की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न

 उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति के सभापति की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न 



फतेहपुर।विकास भवन सभागार  में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति के सभापति हीरालाल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि विकास परक,जनकल्याणकारी, लाभार्थी परक योजनाओ से सम्बंधित जनप्रतिनिधियों द्वारा की गयी प्रार्थना पत्रो  का निस्तारण नियमानुसार ससमय से जनप्रतिनिधियों एवं समिति को भी अवगत कराये। जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल का अनुपालन शत प्रतिशत नियमानुसार सुनिश्चित  कराया जाय। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक रुप से कमजोर नागरिक जो कैंसर, किडनी, मस्तिष्क, लिवर जैसे गंभीर बीमारी  से ग्रषित हो उन्हें समय से रिपोर्ट लगवाकर  शासन को भेजे जिससे आवेदक को त्वरित लाभ मिल सके। इस मौके पर जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने कहा कि समिति के अध्यक्ष/सदस्य द्वारा बैठक में  सुझाव दिए गए है   प्रमुखता के साथ नियमानुसार निस्तारण कराया जायेगा। बैठक में  एम0एल0सी शिक्षक संघ वाराणसी लाल बिहारी यादव, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, आई0ए0एस नवनीत सेहरा, सुश्री निधि बंसल,उपसचिव  रामनरायण, समीक्षा अधिकारी सुनील कुमार, अर्चित कुमार बाजपेयी, अपर निजी सचिव अजय कुमार, अपर जिला अधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी  राजेन्द्र कुमार सिंह, सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ